Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: अब की बार सोना 1 लाख पार, 10 ग्राम में सीधे 5000 रुपए की बढ़ोतरी / Image Source: File
नई दिल्ली: Sone Chandi ka Aaj Ka Bhav शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के बाद एक ही हफ्ते में सोने का भाव 5000 रुपए तक सस्ता हो गया था तो वहीं अब शेयर बाजार में उछाल के साथ ही सोने-चांदी का रेट फिर से बढ़ने लगा है। बात करें आज की तो आज सोने के दाम में 2913 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि चांदी के दाम में 1958 रुपए की उछाल आई है।
Sone Chandi ka Aaj Ka Bhav आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड अब 2901 रुपए महंगा होकर 92701 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 2668 रुपए उछलकर 85256 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव आज 2185 रुपए महंगा होकर 69806 रुपए पर है। वहीं, चांदी 95405 तक पहुंच गया है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपए का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी एक्सपर्ट ने दावा किया था कि आगामी दिनों में सोने-चांदी के दाम में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट का दावा था कि सोने का दाम 55000 रुपए तक आ सकता है। लेकिन अब ऐसा होते नहीं दिख रहा है। बता दें कि एक्सपर्ट के दावे के बाद लोगों को इस बात की उम्मीद जग गई थी कि सस्ते दाम पर सोना खरीदने का मौका मिल सकता है।