नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) विदेशी बाजारों के शनिवार को बंद रहने की वजह से सुस्त कामकाज के बीच मांग बढ़ने के कारण स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल के दाम में मजबूती रही। भाव ऊंचा बोलने की वजह से पाम-पामोलीन के दाम में भी मजबूती दिखाई दी। दूसरी ओर, सरसों की आगामी फसल से पहले मंडियों में सरसों का दाम नीचा बोले जाने से सरसों तेल-तिलहन तथा शनिवार के कमजोर कामकाज के बीच बड़े प्लांट वालों द्वारा सोयाबीन का दाम नीचा लगाने से सोयाबीन तिलहन में गिरावट दर्ज हुई। सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज, सुधार के साथ बंद हुआ था जिसकी वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया। वैसे भी जाड़े में सॉफ्ट आयल में सबसे सस्ता होने और शादी विवाह की मांग के कारण भी इस तेजी को बल मिला है।
उन्होंने बताया कि बंदरगाहों में आयातित सूरजमुखी रिफाइंड तेल का थोक दाम 152 रुपये किलो बैठता है जबकि सोयाबीन रिफाइंड तेल का थोक दाम 128 रुपये किलो है। दूसरी ओर शनिवार को कमजोर कामकाज के बीच सोयाबीन प्लांट वाले सोयाबीन तिलहन के दाम नीचा लगा रहे हैं जिसकी वजह से सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट आई। वैसे सोमवार को विदेशी बाजारों के कामकाज शुरु होने के बाद सोयाबीन तिलहन के दाम के बारे में वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। इसी प्रकार, सरसों की बड़ी मिलों ने आज शाम को सरसों के दाम 50 रुपये क्विंटल घटाये हैं जिससे सरसों तेल-तिलहन में भी गिरावट आई।
सूत्रों ने बताया कि जाड़े में मांग कमजोर रहने के बावजूद मलेशिया में पाम-पामोलीन के दाम ऊंचा बोले जा रहे हैं। इस कारण, पाम-पामोलीन के दाम भी मजबूत बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि कमजोर कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन स्थिर रहे। सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच बिनौला तेल के दाम भी स्थिर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,940-6,990 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,375 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,410-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,410-2,555 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,110-5,160 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,810-4,860 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय