इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: March 2, 2021 12:33 pm IST

इंदौर, दो मार्च (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। तिलहन में सरसों 150 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

तिलहन : सोयाबीन 4850 से 5100,

सरसों (निमाड़ी) 5050 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल।

 ⁠

तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1530 से 1550,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1185 से 1195,

सोयाबीन साल्वेंट 1125 से 1130,

पाम तेल 1230 से 1235 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1600,

कपास्या खली देवास 1600, कपास्या खली उज्जैन 1600,

कपास्या खली खंडवा 1575, कपास्या खली बुरहानपुर 1575 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी

कपास्या खली अकोला 2270 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा सं

महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में