स्पाइसजेट को दिसंबर तिमाही में 42.45 करोड़ रुपये का मुनाफा

स्पाइसजेट को दिसंबर तिमाही में 42.45 करोड़ रुपये का मुनाफा

  •  
  • Publish Date - February 15, 2022 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में 42.45 करोड़ रुपये का एकीकृत लाभ हुआ है। यात्रियों की संख्या बढ़ने तथा लॉजिस्टिक्स खंड के बेहतर प्रदर्शन की वजह से कंपनी घाटे से उबर पाई है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन कंपनी को 66.78 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 267.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 187.06 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर एयरलाइन को तिमाही में 23.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को एकल आधार पर 56.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हमें इस बात की खुशी है कि तीसरी तिमाही में हम फिर लाभ की स्थिति में पहुंच गए। यात्रियों की संख्या में सुधार और लॉजिस्टिक्स के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन की वजह से हम मुनाफा दर्ज करने में सफल रहे हैं।’

भाषा अजय

प्रेम

प्रेम