स्पाइसजेट को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 26 करोड़ रुपये का मुनाफा

स्पाइसजेट को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 26 करोड़ रुपये का मुनाफा

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 10:03 AM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही का शुद्ध लाभ 26 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 300 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

विमान कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ कुल राजस्व में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1,651 करोड़ रुपये रहा। बढ़ती यात्रियों की संख्या, परिचालन दक्षता में वृद्धि आदि इसकी मुख्य वजह रही। पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) 87 प्रतिशत के प्रभावशाली स्तर पर रहा। ’’

कुल राजस्व जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 1,077 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में दर्ज 2,149 करोड़ रुपये की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कुल राजस्व कम रहा।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एक दशक में पहली बार कंपनी की ‘नेटवर्थ’ सकारात्मक दर्ज किया गया। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो हमारी ‘टर्नअराउंड’ रणनीति की सफलता को रेखांकित करती है। …अब हम स्पाइसजेट के लिए एक मजबूत, अधिक लचीले भविष्य के निर्माण पर दृढ़ता से ध्यान दे रहे हैं।’’

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ‘नेटवर्थ’ 70 करोड़ रुपये रहा।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के परिणाम मंगलवाल को घोषित किए जाने थे।

हालांकि, बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार दोपहर शुरू हुई जो बुधवार देर रात तक चली। यह बैठक ऑनलाइन आयेाजित की गई।

भाषा निहारिका

निहारिका