Spicejet Share Price: गिरते बाजार में भी इतना प्रतिशत भागा SpiceJet का शेयर, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने बढ़ाया दांव, खरीदे 90 लाख शेयर

Spicejet Share Price: गिरते बाजार में भी इतना प्रतिशत भागा SpiceJet का शेयर, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने बढ़ाया दांव, खरीदे 90 लाख शेयर

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 06:20 PM IST

Spicejet Share Price | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अक्टूबर 2024 में 75 लाख शेयर खरीदे थे
  • सितंबर 2024 में 85 लाख शेयर खरीदे गए
  • दिसंबर 2024 तक कंपनी में 1.29% हिस्सेदारी थी, जो अब और बढ़ गई है

नई दिल्ली: Spicejet Share Price बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों ने बुधवार को जबरदस्त उड़ान भरी। BSE में स्पाइसजेट का शेयर 7% से ज्यादा चढ़कर 49.50 रुपये पर पहुंच गया। इनवेस्टमेंट फर्म प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट LLP ने कंपनी के शेयरों में निवेश बढ़ाया है, जिससे शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है।

Read More: Volodymyr Zelensky Tweet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अब लगेगा विराम! वोलोदिमीर जेलेंस्की हुए इस काम के लिए तैयार, ट्रंप के साथ नोकझोंक का जताया अफसोस 

प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने बढ़ाया दांव, खरीदे 90 लाख शेयर

Spicejet Share Price इनवेस्टमेंट फर्म प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने स्पाइसजेट के 90 लाख शेयर 46 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं। यह फर्म पहले भी कई बार स्पाइसजेट में निवेश कर चुकी है। अक्टूबर 2024 में इसने 75 लाख शेयर, और सितंबर 2024 में 85 लाख शेयर खरीदे थे। दिसंबर 2024 तक कंपनी में 1.29% हिस्सेदारी थी, जो अब और बढ़ गई है।

Read More: International Women’s Day 2025: शनिवार को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, क्या इस बार की थीम जानें यहां 

घाटे से उबरकर मुनाफे में आई स्पाइसजेट!

स्पाइसजेट के लिए यह वित्तीय वर्ष राहत भरा रहा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 20.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 299 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एयरलाइन के फ्यूल खर्च में भी 46.9% की गिरावट आई है, जिससे मुनाफे में इजाफा हुआ है।

"स्पाइसजेट के शेयरों में निवेश करना सुरक्षित है?"

स्पाइसजेट के शेयरों में हाल ही में तेजी देखी गई है, लेकिन इसमें जोखिम भी है। निवेश करने से पहले बाजार की स्थिति और कंपनी की वित्तीय स्थिरता की समीक्षा करें।

"स्पाइसजेट को मुनाफा कैसे हुआ?"

दिसंबर 2024 तिमाही में एयरलाइन ने 20.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो फ्यूल खर्च में कमी और ऑपरेशनल सुधारों के कारण संभव हुआ।

"प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने स्पाइसजेट में कितना निवेश किया है?"

प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट LLP ने सितंबर 2024 से अब तक स्पाइसजेट में लाखों शेयर खरीदे हैं, और दिसंबर 2024 तक इसकी 1.29% हिस्सेदारी थी।