नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई में विकसित एक नई एसी फिल्टरेशन प्रौद्योगिकी का उपयोग एक स्टार्टअप द्वारा अपनी तरह के पहले एसी एयर प्यूरीफायर में किया जा रहा है। यह प्रौद्योगिकी पीएम 2.5 से पीएम 1 तक के अधिकांश प्रदूषकों के साथ-साथ एलर्जी और रोगाणुओं को भी पकड़ लेती है।
वायु शुद्ध करने वाले स्टार्टअप ‘अर्थ’ ने एयर कंडीशनर (एसी) फिल्ट्रेशन प्रौद्योगिकी ‘फिल्ट्रिक्स’ के सफल परीक्षण की घोषणा की है। इसे किसी भी एसी में लगाया जा सकता है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि आईआईटी-बंबई की प्रयोगशालाओं में विकसित अर्थ की एसी फिल्ट्रेशन प्रौद्योगिकी ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ हवा देने के लिए पूरे भारत में 30,000 से अधिक एसी को उन्नत किया है।
भाषा पाण्डेय अनुराग
पाण्डेय