नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि में इस्पात उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
सिन्हा ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस्पात मंत्रालय के मंडप के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार इस्पात क्षेत्र के लिये अनुकूल परिवेश को बढ़ावा देने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने उत्कृष्टता और नवोन्मेष के प्रति समर्पण के लिये भारतीय इस्पात उद्योग की सराहना भी की।
भाषा रमण अजय
अजय