कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 268 अंक उछला

कारोबारी सप्ताह के लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 268 अंक उछला

  •  
  • Publish Date - March 19, 2019 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 268 अंकों की तेजी के साथ 36,363 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70 अंकों की बढ़त लेकर 11,532 के नए स्तर पर बंद हुआ। कारोबर के दौरान सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लिवाली का माहौल रहा।

टॉप गेनर्स की बात करें तो सेंसेक्स में आरकॉम, जीपीपीएल, मेघमनी ऑर्गेनिक लिमिटेड, मनपसंद बेवरेज और जेएम फाइनेंशियल में तेजी नजर आई। जबकि निफ्टी में आईओसी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में तेजी रही।

यह भी पढ़ें : तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा का ऐलान, भारत से अवतरित हो सकता है उनका उत्तराधिकारी 

टॉप लूजर्स की बात करें तो सेंसेक्स में जेट एयरवेज, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज, सन क्लॉयड, जस्ट डायल और टेक सॉल्यूशन लिमिटेड में गिरावट दर्ज की गई। वहीं निफ्टी में मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स में गिरावट नजर आई।