लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक गिरा

लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - January 29, 2019 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई। अंतरिम बजट से पहले छाई मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 35592 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 9 अंकों की गिरावट के साथ 10,652 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई पर 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 31 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

कारोबार के दौरान बीएसई के टॉप गेनर्स की बात करें तो बैंक ऑफ इंडिया, अडानी पावर, इंडिया सीमेंट, मनपसंद बेवरेज लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स, जबकि एनएसई में अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर रहे।

यह भी पढ़ें : मप्र कांग्रेस के सामने नई चुनौती, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगी लोकसभा चुनाव में मांगी 5 से 6 सीटें 

टॉप लूज़र को देखें तो बीएसई में एचईजी, डिश टीवी, केआरबीएल, ग्रेफाइट, डीएचएफएल जबकि एनएसई में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गेल, पावर ग्रिड, यूपीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रहे।