स्ट्राइड्स फार्मा का चौथी तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर |

स्ट्राइड्स फार्मा का चौथी तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर

स्ट्राइड्स फार्मा का चौथी तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 08:11 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) स्ट्राइड्स फार्मा साइंस का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में कई गुना बढ़कर 85.61 करोड़ रुपये हो गया।

बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के जनवरी-मार्च तिमाही में 10.44 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन आय 1,202.37 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 1,029.95 करोड़ रुपये थी।

कुल खर्च बढ़कर 1,071.7 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के 958.22 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चार रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)