स्ट्राइड्स, टीएलसी ने भारत में ब्लैक फंगस की दवा पेश करने के लिए साझेदारी की

स्ट्राइड्स, टीएलसी ने भारत में ब्लैक फंगस की दवा पेश करने के लिए साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) स्ट्राइड्स फार्मा साइंस और ताइवान स्थित दवा कंपनी टीएलसी ने म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी को भारत में पेश करने के लिए साझेदारी की है।

स्ट्राइड्स और टीएलसी ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने टीएलसी की लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन 50एमजी के भारत में आयात और इस्तेमाल को मंजूरी दी है।

स्ट्राइड्स के सीईओ और एमडी आर अनंतनारायणन ने कहा, ‘‘सीडीएससीओ से यह मंजूरी हमें भारत में उत्पाद के तुरंत आयात और वितरण में मदद करेगी और इससे कोविड-19 से संबंधित म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी से पैदा हुए संकट में कमी आएगी।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण