बेंगलुरु में पट्टे पर संपत्ति देने के बाजार में मजबूत पुनरुद्धार: जेएलएल

बेंगलुरु में पट्टे पर संपत्ति देने के बाजार में मजबूत पुनरुद्धार: जेएलएल

  •  
  • Publish Date - November 29, 2021 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बेंगलुरू, 29 नवंबर (भाषा) बेंगलुरू में पट्टे पर संपत्ति देने के बाजार में 2021 के अंत तक मजबूत पुनरुद्धार की उम्मीद है और यह बाजार करीब एक करोड़ वर्ग फुट का हो जाएगा।

संपत्ति सलाहकार कंपनी जेएलएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि शहर में यह बाजार 2017-2018 के स्तर पर पहुंचने के करीब है।

पिछले दो महीनों (सितंबर-अक्टूबर) में शहर में करीब 30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पट्टे पर दिये गये हैं, जो 2021 में अब तक सबसे ज्यादा है।

इस साल अब तक लगभग 72 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पट्टे पर दिए जाने के साथ देश में इस क्षेत्र में बेंगलुरु का दबदबा कायम है।

भाषा अजय प्रणव रमण

रमण