सन फार्मा का पहली तिमाही का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पर

सन फार्मा का पहली तिमाही का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,061 करोड़ रुपये हो गया। सभी बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

मुंबई स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,444 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सन फार्मा ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी आलोच्य तिमाही में कुल परिचालन आय बढ़कर 10,762 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 9,719 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ”बीती तिमाही में हमारे सभी व्यवसायों ने अच्छा कारोबार किया… भारत में हमारा व्यापार बाजार की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हो रही है। बढ़ती लागत के बावजूद हम अच्छा मार्जिन दर्ज करने में सक्षम हैं।”

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय