सुजलॉन को मिला गुजरात में 193.2-मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका

सुजलॉन को मिला गुजरात में 193.2-मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 06:06 PM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को केपी समूह से गुजरात में 193.2 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुजलॉन समूह ने एक बयान में कहा कि केपी ग्रुप के लिए 193.2 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना विकासित करने का नया ऑर्डर गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा योगदान बढ़ाने के लिए पवन-सौर हाइब्रिड और एसटीयू (राज्य पारेषण उपयोगिता) टैरिफ-आधारित परियोजना का हिस्सा होगा।

बयान के अनुसार, सुजलॉन समूह गुजरात के भरूच जिले के वागरा और विलायत में 140 मीटर हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ अपनी एस120 – 2.1 मेगावाट पवन टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की 92 इकाइयों की आपूर्ति करेगा।

इसमें कहा गया कि सुजलॉन आपूर्ति, निगरानी और परियोजना को चालू करने का काम करेगी। इसके अतिरिक्त, सुजलॉन परिचालन शुरू होने के बाद रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करेगी।

सुजलॉन समूह के वाइस-चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “गुजरात में मिले बेहद अनुकूल नीतिगत माहौल के साथ केपी समूह का यह ऑर्डर पर्यावरण अनुकूल भारत के निर्माण की भारतीय कंपनियों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

इस आकार की एक परियोजना 1.25 लाख घरों को बिजली प्रदान कर सकती है और प्रति वर्ष 4.96 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकती है।

सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे पी चलसानी ने कहा, “यह केपी समूह का ऑर्डर है और इस परियोजना से उत्पन्न बिजली गुजरात के वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं और जनता को स्वच्छ, हरित, नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय