सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अप्रैल में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,948 इकाई पर

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अप्रैल में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,948 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाहनों की बिक्री इस साल अप्रैल में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,948 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 99,377 इकाई बेची थी।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री 95,214 इकाई रही, जो अप्रैल 2024 में बेची गई 88,067 इकाइयों से आठ प्रतिशत अधिक है।

इसमें कहा गया है कि अप्रैल 2025 में निर्यात 57 प्रतिशत बढ़कर 17,734 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 11,310 इकाई था।

इस वर्ष अप्रैल के दौरान, एसएमआईपीएल ने कहा कि ग्राहकों की पहुंच बढ़ाने के लिए उसने आठ भारतीय राज्यों में फ्लिपकार्ट के माध्यम से अपने उत्पादों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण