Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी कर सकेंगे स्विगी से ऑर्डर, इस दिन से शुरू हो रही सुविधा

Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी कर सकेंगे स्विगी से ऑर्डर Swiggy to offer food delivery services at four railway stations

  •  
  • Publish Date - March 5, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - March 5, 2024 / 05:58 PM IST

Swiggy In Train: नई दिल्ली। स्विगी 12 मार्च से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को भोजन पहुंचाने की सेवाएं देगी। स्विगी ने एक बयान में कहा कि आने वाले हफ्तों में भोजन पहुंचाने की सेवाओं को 59 और रेलवे स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा।

Read more: Hyundai Creta N Line: 11 मार्च को लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा एन लाइन, आज बुकिंग करने पर मात्र इतने दिनों में होगी डिलीवरी, देखें फीचर्स 

स्विगी फूड मार्केटप्लेस और भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने रेल गाड़ियों में पहले से ऑर्डर किए गए भोजन को पहुंचाने के लिए मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यात्री आईआरसीटीसी ऐप पर पीएनआर दर्ज करके और भोजन पाने के लिए पसंदीदा स्टेशन का चयन करके स्विगी के जरिये भोजन पहुंचाने की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Read more: Ladli Behna Yojana Latest News: लाडली बहना योजना में बड़ी लापरवाही, कई महिलाओं के खाते में नहीं आए पैसे, ये रही वजह 

आईआरसीटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन ने कहा, ‘‘स्विगी के साथ यह साझेदारी हमारे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक रूप से भोजन पाने का विकल्प देगी, जिससे उनकी यात्रा और अधिक यादगार बन जाएगी।’’ स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा कि इस पहल के लिए यात्रियों और रेस्तरां संचालकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है और आने वाले दिनों में अधिक स्टेशनों पर यह सेवा शुरू की जाएगी।

#IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे- लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी बनेगी सरकार? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत… IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp