Mahila Samriddhi Yojana/ Image Credit: IBC24 File
Ladli Behna Yojana Latest News: मुरैना। मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है, कि 24 से अधिक लाडली बहनों के नाम पोर्टल से गायब हो गए हैं। पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर पोर्टल से लाडली बहनों के नाम हटाने के आरोप लगाए गए हैं।
यह पूरा मामला पध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ जनपद पंचायत के चिन्नौनी चंबल गांव का है, जहां 24 से अधिक लाडली बहनों के नाम पोर्टल से गायब हुए हैं। वहीं, अब इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि महिलाओं के खाते में इस बार लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आए, जिसके बाद इन महिलाओं को पता चला की इनका नाम पोर्टल में ही नहीं है।
बता दें कि लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातो में हर महीने 1250 रुपए डाले जाते हैं। बता दें कि लाडली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। मूल रूप से युवा महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जाने पर केंद्रित है।