टाटा केमिकल्स का सितंबर तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 628 करोड़ रुपये पर

टाटा केमिकल्स का सितंबर तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 628 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) टाटा केमिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 628 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि मजबूत आय के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 221 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की शुद्ध आय भी 39.62 प्रतिशत बढ़कर 4,299 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,079 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी का खर्च भी 2,805 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,623 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा रिया अजय

अजय