टाटा मोटर्स ने पेश की नयी हैरियर

टाटा मोटर्स ने पेश की नयी हैरियर

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी हैरियर का नया संस्करण एक्सटी+ बाजार में उतारा है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी एक्सटी+ में खुली छत का फीचर दिया गया है। इसमें दो लीटर क्षमता का डीजल इंजन, छह मैनुअल गियर और 17 इंच के एलॉय पहिये हैं।

कंपनी ने कहा कि इस शुरुआती कीमत पर कार केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो सितंबर में बुकिंग कराएंगे और 31 दिसंबर 2020 तक इसकी डिलिवरी ले लेंगे।

कंपनी ने कहा कि इसकी कीमतों में एक अक्टूबर के बाद से इजाफा हो जाएगा।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हैरियर का एक्सटी+ संस्करण उसकी बाजार में अपील को और मजबूत करेगा।,

भाषा शरद अजय

अजय