जून तिमाही में टाटा मोटर्स का घाटा बढ़कर 4,951 करोड़ रुपये पर पहुंचा

जून तिमाही में टाटा मोटर्स का घाटा बढ़कर 4,951 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 4,951 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका घाटा 4,450 करोड़ रुपये रहा था।

टाटा मोटर्स की एकीकृत परिचालन आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 71,935 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 66,406 करोड़ रुपये रही थी।

एकल आधार पर टाटा मोटर्स का पहली तिमाही में शुद्ध घाटा 181 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर घाटा 1,321 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं एकल आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व 14,874 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6,577 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय