टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 3,783 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 3,783 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 04:16 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,783 करोड़ रुपये रहा है।

मुंबई की इस वाहन कंपनी को पिछले साल समान तिमाही 1,004 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,05,128 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 79,611 करोड़ रुपये थी।

बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 636.80 रुपये पर बंद हुए।

भाषा निहारिका अजय

अजय