टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में नौ प्रतिशत घटकर 70,187 इकाई पर

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में नौ प्रतिशत घटकर 70,187 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) टाटा मोटर्स की मई में कुल वाहन बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 70,187 इकाई रही है।

मुंबई स्थित वाहन कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने मई, 2024 में 76,766 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 67,429 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 75,173 इकाई थी।

मई में यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 42,040 इकाई रह गई।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 29,691 इकाइयों से पांच प्रतिशत घटकर 28,147 इकाई रह गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय