Tata Motors करेगी Ford India के साणंद संयंत्र का अधिग्रहण, दोनों कंपनियों के बीच हुआ त्रिपक्षीय करार

Tata Motors करेगी Ford India के साणंद संयंत्र का अधिग्रहण! Tata Motors to acquire Ford India, signs tripartite agreement

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली: Tata Motors acquire Ford टाटा मोटर्स ने अमेरिका की वाहन कंपनी फोर्ड के गुजरात के साणंद संयंत्र के अधिग्रहण के लिए गुजरात सरकार और फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफआईपीएल) के साथ त्रिपक्षीय समझौता करने की सोमवार को घोषणा की। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी अनुषंगी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) और फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफआईपीएल) ने गुजरात सरकार के साथ आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो एफआईपीएल की साणंद वाहन विनिर्माण इकाई के संभावित अधिग्रहण से संबंधित है। इसमें भूमि, इमारतों, वाहन विनिर्माण इकाई, मशीनरी और उपकरणों का अधिग्रहण शामिल है।

Read More: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, 2 जून से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, देखें पूरा डिटेल

फोर्ड इंडिया के साथ त्रिपक्षीय समझौता

Tata Motors acquire Ford समझौते के तहत एफआईपीएल साणंद के वाहन विनिर्माण परिचालन से जुड़े सभी पात्र कर्मचारियों का स्थानांतरण भी शामिल है। हालांकि, यह करार और संबंधित मंजूरियों पर निर्भर करेगा। फोर्ड इंडिया ने साणंद स्थित संयंत्र 2011 में गुजरात सरकार के साथ राज्य समर्थित समझौते (एसएसए) के बाद शुरू किया था। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टीपीईएमएल के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘एक दशक से भी अधिक समय से टाटा मोटर्स की गुजरात में मजबूत उपस्थिति है, साणंद में उसकी अपनी विनिर्माण इकाई है। इस समझौते से और रोजगार तथा कारोबारी अवसरों का सृजन होगा जो राज्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।’’

Read More: रमन के बयान पर बिफरे रविंद्र चौबे, दिया ये करारा जवाब, कहा- ये पार्टी का आंतरिक मामला, बीजेपी न दें… 

समझौता सभी हितधारकों के लिए लाभदायक

कंपनी ने कहा कि इस समझौते के बाद अब टीपीईएमएल और एफआईपीएल के बीच अगले कुछ हफ्तों में निश्चित लेनदेन समझौते होंगे। प्रस्तावित निवेश के साथ टीपीईएमएल की क्षमता तीन लाख इकाई प्रतिवर्ष हो जाएगी जिसे बढ़ाकर चार लाख इकाई से अधिक किया जा सकेगा। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यह समझौता सभी हितधारकों के लिए लाभदायक है। इससे अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा जमेगा और देश में शीर्ष निवेश स्थल के रूप में गुजरात की स्थिति मजबूत होगी।

Read More: UPSC परीक्षा में रायगढ़ के मयंक दुबे को मिला 147 वां स्थान, तो रायपुर के प्रतीक ने हासिल किया 156वां रैंक

संयंत्रों में वाहन विनिर्माण बंद

पिछले वर्ष सितंबर में फोर्ड मोटर कंपनी ने घोषणा की थी कि वह साणंद और चेन्नई में स्थित अपने संयंत्रों में वाहन विनिर्माण बंद करेगी और स्थानीय स्तर पर विनिर्मित सभी वाहनों की बिक्री रोकेगी। उसने सिर्फ आयातीत वाहनों को बेचने का फैसला किया था जिससे करीब चार हजार कर्मचारी प्रभावित होते। राज्य सरकार ने एक अलग बयान में कहा कि टीपीईएमएल द्वारा साणंद संयंत्र के प्रस्तावित अधिग्रहण से लोगों के रोजगार गंवाने का खतरा दूर हो गया है।

Read More: ‘भारत के अगले कप्तान के रूप में मैं हार्दिक को चुनूंगा’, इस दिग्गज क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात