टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को एनएलसी से 300 मेगावॉट क्षमता की परियोजना मिली

टाटा पावर सोलर सिस्टम्स को एनएलसी से 300 मेगावॉट क्षमता की परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 04:44 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड (टीपीएसएसएल) को सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी लिमिटेड से 1,755 करोड़ रुपये की 300 मेगावॉट क्षमता की परियोजना मिली है।

कंपनी वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा के बाद तीन साल तक परियोजना का परिचालन और रखरखाव भी करेगी।

एक बयान में कहा गया है कि राजस्थान के बीकानेर में स्थित 300 मेगावॉट क्षमता की घरेलू सामग्री की आवश्यकता (डीसीआर) आधारित परियोजना से सालाना 75 करोड़ यूनिट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न होने और छह लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है।

इसमें कहा गया है कि कंपनी को प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये इस परियोजना के लिए आवंटन पत्र (एलओए) दिया गया था। एलओए प्राप्त होने की तारीख से 18 महीने के भीतर परियोजना चालू हो जाएगी।

कंपनी की कुल ऑर्डर बुक करीब 17,000 करोड़ रुपये की है।

भाषा रिया अजय

अजय