टाटा संस ने टीसीएस ने 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,300 करोड़ रुपये में बेची

टाटा संस ने टीसीएस ने 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,300 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) टाटा संस ने खुले बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी गई।

सूचना के अनुसार, टाटा संस ने 19 मार्च को टीसीएस की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 234 लाख शेयर बेचे हैं। 19 मार्च को टीसीएस के शेयर के बंद भाव 3,977.55 रुपये के आधार पर यह बिक्री 9,307.46 करोड़ रुपये बैठती है।

टाटा संस ने थोक बिक्री के तहत 4,001 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर 2.34 करोड़ शेयरों को बेचना शुरू किया। यह मूल्य सोमवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 4,144.75 रुपये से 3.65 प्रतिशत कम है।

दिसंबर, 2023 तक प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की टीसीएस में 72.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें से 72.38 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा संस के पास थी।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम