टाटा स्टील यूरोपीय कारोबार में 3,000 करोड़ रु का पूंजी व्यय करेगी

टाटा स्टील यूरोपीय कारोबार में 3,000 करोड़ रु का पूंजी व्यय करेगी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2021 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) टाटा स्टील ने यूरोप में अपने कारोबार के लिए 3,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है। कंपनी ने वहां कारोबार को ‘मजबूत’ बनाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने यूरोप के कारोबार के संबंध में कंपनी की रणनीति से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। कंपनी टाटा स्टील पूर्व में कई कारणों अपने यूरोप कारोबार को नहीं बेच पायी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के लिए, हमने यूरोप की खातिर 3,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय निर्धारित किया है। यह मुख्य तौर से मौजूदा रूप में कंपनी का कारोबार जारी रखने के लिए जरूरी पूंजी व्यय, पर्यावरण संबंधी पूंजी व्यय, उत्पाद मिश्रण, और खासकर नीदरलैंड में किए जा रहे विस्तार संबंधी पूंजी व्यय के लिए है।’

नरेंद्रन ने कहा कि यूरोप में कंपनी के कारोबार को टाटा स्टील नीदरलैंड और टाटा स्टील ब्रिटेन में बांटा जा रहा है जिससे लागत दक्षता और प्रबंधन पर ध्यान देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय कारोबार कर पूर्व लाभ और शुद्ध लाभ के मामले में सकारात्मक रहेगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने यूरोपीय कारोबार बेचने की योजना छोड़ दी गयी है, नरेंद्रन ने कहा, ‘‘हम सक्रिय रूप से खरीदार नहीं तलाश रहे। अगर आप कारोबार को मजबूत बनाते हैं, उससे कारोबार का मूल्य बढ़ता है।’’

भाषा प्रणव रमण

रमण