चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.48 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी: आयकर विभाग

चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.48 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी: आयकर विभाग

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने 14 दिसंबर तक 1.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.48 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये हैं।

विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा है कि इस राशि में व्यक्तिगत आयकर रिफंड की राशि 45,264 करोड़ रुपये है। जबकि कंपनी कर के तहत 1.03 लाख करोड़ रुपये रिफंड किये गये हैं।

ट्वीट में कहा गया है, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से 14 दिसंबर 2020 की अवधि में 1.02 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,48,274 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किये हैं।’’

विभाग ने कहा है, ‘‘1,00,02,982 मामलों में 45,264 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है जबकि 2,00,854 मामलों में 1,03,010 करोड़ रुपये का कंपनी कर रिफंड जारी किये गये हैं।’’

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर