तेलंगाना का राज्य सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में 9,78,373 करोड़ रुपये रहने का अनुमान

तेलंगाना का राज्य सकल घरेलू उत्पाद 2020-21 में 9,78,373 करोड़ रुपये रहने का अनुमान

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

हैदराबाद, 15 मार्च (भाषा) तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन ने सोमवार को कहा कि राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2020-21 में 9,78,373 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

बजट सत्र के पहले राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा आकलन के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में प्रति व्यक्ति आय और जीएसडीपी क्रमश: 2,27,145 रुपये और 9,78,373 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।’’

राज्यपाल ने कहा कि राज्य राजकोषीय अनुशासन बनाये रखते हुए राजस्व संसाधन बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहा है। राज्य ने अपना राजस्व बढ़ाया है और 2014 से (राज्य के गठन से) 2019 के बीच इसमें 17.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य का जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) 2013-14 में 4,51,580 करोड़ रुपये था जो 2019-20 में 114.71 प्रतिशत बढ़कर 9,69,604 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2013-14 में तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 1,12,162 रुपये थी जो 2019-20 में बढ़कर 2,28,216 रुपये पहुंच गयी।

राज्यपाल ने कहा कि 2004 से 2014 के दौरान 54,052 करोड़ रुपये पूंजी व्यय किया गया जबकि 2014 से 2020 के दौरान यह 2.30 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पूंजी व्यय बजट अैर गैर-बजट कोष के माध्यम से किया गया।

कोविड-19 के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य संक्रमित मरीजों की मौत और उनके स्वस्थ्य होने के साथ-साथ महामारी के प्रबंधन में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले बेहतर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है और सरकार ने 50 लाख लोगों को टीका लगाने को लेकर जरूरी व्यवस्था की है।

सुंदरराजन ने राज्य सरकार के विभिन्न विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर