दूरसंचार कंपनियों ने 5जी परीक्षण अवधि छह महीने बढ़ाने की मांग की

दूरसंचार कंपनियों ने 5जी परीक्षण अवधि छह महीने बढ़ाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने दूरसंचार विभाग से 5जी परीक्षण अवधि छह महीने बढ़ाने को कहा है।

इस साल मई में सरकार ने छह महीने के लिए विभिन्न स्थानों पर परीक्षण के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड, 3.3-3.6 गीगाहर्ट्ज (गीगाहर्ट्ज) बैंड और 24.25-28.5 गीगाहर्ट्ज बैंड में दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित किया था।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘सभी दूरसंचार कंपनियों ने 5जी परीक्षणों की अवधि छह महीने और बढ़ाने की मांग की है।’

वर्तमान परीक्षण अवधि नवंबर में समाप्त हो रही है।

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए मूल्य निर्धारण और कार्यप्रणाली पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की राय मांगने के साथ 5जी को वाणिज्यिक रूप से पेश करने से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हालांकि, स्पेक्ट्रम नीलामी की समयसीमा पर कोई स्पष्टता नहीं है, उद्योग के सूत्रों को उम्मीद है कि यह अप्रैल-जून 2022 की अवधि में होगी।

दूरसंचार विभाग के मुताबिक 5जी तकनीक से 4जी की तुलना में दस गुना बेहतर डाउनलोड गति और तीन गुना अधिक स्पेक्ट्रम कुशलता मिलने की उम्मीद है।

भाषा प्रणव अजय

अजय