(Pensioners New Rules / Image Credit: Meta AI)
Pensioners New Rules: केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) ने सभी अधिकृत बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे प्रत्येक केंद्रीय सिविल पेंशनभोगी और परिवार पेंशनभोगी को हर महीने बिना चूके पेंशन स्लिप भेजें। वित्त मंत्रालय ने 25 नवंबर 2025 को जारी नए ऑफिस मेमोरेन्डम (OM) के माध्यम से यह आदेश लागू किया। मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई पेंशनर्स को समय पर पेंशन स्लिप नहीं मिल रही।
CPAO ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को भी बैंकों को विस्तृत पेंशन स्लिप भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। नई गाइडलाइन के तहत, पेंशन क्रेडिट होते ही CPPCs को तुरंत पेंशन स्लिप जारी करनी होगी। स्लिप भेजने के लिए ईमेल को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन पेंशनर्स का ईमेल रिकॉर्ड में नहीं है, उनके ईमेल ID को अपडेट करना बैंक की जिम्मेदारी होगी। पेंशन स्लिप में मासिक पेंशन, कटौतियों, महंगाई राहत (DR), बकाया भुगतान और TDS से जुड़ी पूरी जानकारी शामिल होती है, इसलिए इसका समय पर मिलना अनिवार्य कर दिया गया है।
खासकर 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर्स के लिए पेंशन स्लिप एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें मूल पेंशन/परिवार पेंशन का विवरण, महंगाई राहत (DR) का ब्रेकअप, बकाया भुगतान या संशोधन की जानकारी, TDS कटौती का पूरा डेटा और बैंक में क्रेडिट की पुष्टि शामिल होती है। यह स्लिप न केवल वित्तीय योजना के लिए, बल्कि टैक्स रिकॉर्ड और शिकायत निवारण में भी मदद करती है।
CPAO ने पेंशनर्स को याद दिलाया कि 2025 के वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख आज है। यह प्रमाणपत्र सभी पेंशनरों के लिए अनिवार्य है।
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के विकल्प-
समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा न होने पर पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाएगी।
नए OM में फरवरी 2024 के सर्कुलर का संदर्भ दिया गया है, जिसमें पेंशन स्लिप समय पर जारी करने की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से CPPCs पर थी। शिकायतें बढ़ने के बाद CPAO ने बैंकों को यह निर्देश दोहराने का निर्णय लिया।