साई सिल्क्स के आईपीओं के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये का प्रति शेयर

साई सिल्क्स के आईपीओं के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये का प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 03:25 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 03:25 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड ने अपने 1,201 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं।

निवेशक न्यूनतम 67 इक्विटी शेयर के लिए और इतने ही लॉट के गुणा में अतिरिक्त बोली लगा सकते हैं।

उच्च मूल्य पर आईपीओ से करीब 1,201 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार, आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, प्रवर्तक तथा प्रवर्तक इकाइयां बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत 2.70 करोड़ तक इक्विटी शेयर जारी करेंगे।

भाषा निहारिका रमण

रमण