नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट के मजबूत संकेतों और लोकल खरीदारी के चलते गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 150 रुपए उछल गया। सोने की कीमत अब 32,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में गिरावट आई। चांदी 130 रुपए फिसलकर 37,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : लोकसभा में हंगामे के बीच उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2018 पारित, घर बैठे शिकायत कर सकेंगे ग्राहक
सराफा कारोबार के जानकारों के मुताबिक चांदी में गिरावट की वजह इंडस्ट्रियल यूनिटेस और क्वाइन मैन्युफैक्चर्स की ओर से डिमांड कम होना है। जबकि सोने में तेजी मजबूत ग्लोबल मार्केट के संकेत और घरेलू बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण आई है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.52 फीसदी की उछाल लेकर 1,249.80 डॉलर प्रति औंस पर है। जबकि चांदी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 14.69 डॉलर प्रति औंस हुई है।