रुपया शुरुआती कारोबार में 28 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 90.43 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती कारोबार में 28 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 90.43 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 10:11 AM IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 28 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 90.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा शुक्रवार को किए जाने से पहले केंद्रीय बैंक के सीमित हस्तक्षेप और आयातकों की डॉलर की भारी मांग के कारण रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट आ रही है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 90.36 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 28 पैसे और टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 90.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

बुधवार को रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 का स्तर पार कर 90.15 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

भाषा जोहेब रमण

रमण

शीर्ष 5 समाचार