रुपया 38 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.32 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 38 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.32 प्रति डॉलर पर बंद

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 09:25 PM IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) रुपया बृहस्पतिवार को 38 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के बीच रुपया दबाव में रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट का अनुमान है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से निवेशकों का भरोसा कम हो सकता है। इसके अलावा, मौजूदा जोखिम लेने की धारणा कमजोर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी ने रुपये पर दबाव डाला है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 89.95 पर खुला। फिर कमजोर होता हुआ कारोबार के दौरान अपने सबसे निचले स्तर 90.48 पर आ गया।

हालांकि कारोबार के अंत में रुपया 90.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 38 पैसे की गिरावट है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 89.94 पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन के भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के अगले साल मार्च तक संपन्न होने की संभावना जताने के बाद रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के बीच भारतीय रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजारों और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने गिरावट को कुछ हद तक कम किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मत है कि रुपये में गिरावट जारी रहेगी क्योंकि भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से घरेलू मुद्रा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। केंद्रीय बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। अमेरिकी डॉलर/भारतीय मुद्रा का हाजिर भाव 90.10 से 90.75 के बीच रहने की संभावना है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.61 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 426.86 अंक चढ़कर 84,818.13 अंक पर जबकि निफ्टी 140.55 अंक चढ़कर 25,898.55 पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,020.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण