Gold-Silver Price
नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धतुओं की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 63,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 300 रुपए के उछाल के साथ 76,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।
Gold-Silver Price Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 150 रुपए बढ़कर 63,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,055 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव भी तेजी के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
Gold-Silver Price Today : गांधी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) आंकड़े और पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार हुआ। इससे मार्च में होने वाली बैठक में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं।