Home » Business » Budget 2025: After Budget 2025, these stocks are on fire, there is a rush to buy them, don't miss out, people are running faster than rockets
Budget 2025: बजट 2025 के बाद इन शेयर्स में लगी आग, खरीदने के लिए मची है होड़, कहीं चूक न जाएं आप, भागने लगे रॉकेट से भी तेज
Budget 2025: बजट 2025 के बाद इन शेयर्स में लगी आग, खरीदने के लिए मची है होड़, कहीं चूक न जाएं आप, भागने लगे रॉकेट से भी तेज
Publish Date - February 1, 2025 / 03:30 AM IST,
Updated On - February 1, 2025 / 03:40 PM IST
Budget 2025: बजट 2025 के बाद इन शेयर्स में लगी आग / Share Market Today Live Chart / Image Source: Customized IBC24
HIGHLIGHTS
शेयर बाजार में आई गिरावट
बजट का भारतीय शेयर बाजार में दिखा असर
कई शेयर दे रहे निवेशकों को मुनाफा
नई दिल्ली: Budget 2025 | Share Market Today Live Chart वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 2025 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में सबसे बड़ी सौगात देते हुए 12 लाख रुपए तक की आय वालों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है। वहीं, उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, एमएसएमई के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की है।
Budget 2025 | Share Market Today Live Chart बजट 2025 की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां निफ्टी 50 132 पाइंट नीचे कारोबार कर रहा है तो सेंसेक्स में भी 335 पाइंट गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी आज अपने निचले स्तर तक पहुंच चुका है। लेकिन बजट 2025 की घोषणा के बाद कुछ शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिला रहे हैं।