इस बैंक का RBI ने कैंसिल किया लाइसेंस, यदि आपका भी है खाता तो… नहीं निकाल पाएंगे एक भी पैसा

यदि आपका भी इस बैंक में खाता है और पैसे जमा हैं तो जान लें कि उन पैसों का अब क्या होने वाला है। आरबीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

UFBU employees will go on strike

RBI Cancels Bank License: बैंक ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है। RBI यानि कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़े बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर तत्काल बंद कराने के आदेश दे दिए हैं। तो यदि आपका भी इस बैंक में खाता है और पैसे जमा हैं तो जान लें कि उन पैसों का अब क्या होने वाला है। आरबीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस बैंक रद्द हुआ लाइसेंस

RBI Cancels Bank License: RBI ने एक और बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। इस बार आरबीआई ने पुणे स्थित सेवा विकास सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक आज से ही यानी 10 अक्टूबर से ही बैंक की सेवाएं बंद हो जाएंगी।

बंद हो जाएगी ये सब चीजें

RBI Cancels Bank License: रिजर्व बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सेवा विकास सहकारी बैंक लिमिटेड, पुणे, महाराष्ट्र को तत्काल प्रभाव से बैंकिंग कारोबार बंद करने की परमिशन दे दी गई है। इसमें जमा स्वीकार से लेकर जमा राशि का भुगतान करने समेत सभी सुविधाएं शामिल हैं।

ये था कारण

RBI Cancels Bank License: जिन भी ग्राहकों का खाता इस बैंक में है वह लोग 10 अक्टूबर के बाद से इसकी सेवाओं का फायदा नहीं ले सकेंगे। आज ही बैंक को अपना बैंकिं कारोबार बंद करना होगा। आरबीआई की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, बैंक के पास में पर्याप्त पूंजी नहीं है और न ही आगे कमाई करने की संभावनाएं हैं।

अब क्या होगा ग्राहकों के पैसों का

RBI Cancels Bank License: ग्राहकों के पैसे की बात की जाए तो प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रत्येक ग्राहक जमा बीमा और क्रेडिट से 5,00,000/- तक की राशि का दावा कर सकता है। डीआईसीजीसी अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के तहत यह पैसा ग्राहकों को मिलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक