This business will earn lakhs of rupees Business idea: आज ही शुरू करें इस शानदार चीज का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई |

Business idea: आज ही शुरू करें इस शानदार चीज का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

This business will earn lakhs of rupees: आज ही शुरू करें इस शानदार चीज का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 08:24 PM IST, Published Date : May 16, 2024/8:24 pm IST

This business will earn lakhs of rupees: अगर आप भी बिजनेस कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिससे आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस शानदार आइडिया के बारे में। अब फिर से लोग फार्म बनाकर देसी मुर्गे पालने लगे हैं। 500 देसी मुर्गियों से शुरुआत करने वाले संजय आज एक सफल मुर्गी किसान बन गए हैं। वह देसी चिकन, देसी अंडे और बेबी मुर्गियां भी बेचते हैं। इससे प्रति माह 1 लाख रुपये की आय हो जाती है।

Read more: इन राशि वालों की जल्द सुधरेगी आर्थिक स्थिति, नोटों से भरी रहेगी जेब! बन रहे हैं धन प्राप्ति के योग 

संजय ने बताया कि बॉयलर मुर्गा तेजी से बढ़ता है। देसी चिकन को थोड़ा ज्यादा समय लगता है, क्योंकि इसे बड़ा होने में 60 से 80 दिन का समय लगता है। लेकिन बाजार में बॉयलर चिकन 170 से 180 रुपये प्रति किलो बिकता है। इसलिए स्थानीय चिकन बाजार में यह 300 से 350 किलो तक बिकता है। क्योंकि दोनों मुर्गों के मांस के स्वाद में बहुत अंतर होता है। लेकिन ज्यादातर देसी मुर्गियां पालने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। बाजार में लोग देसी मुर्गे का मांस पसंद करते हैं क्योंकि देसी मुर्गे का मांस बॉयलर चिकन के मांस से ज्यादा स्वादिष्ट होता है।

महज 500 रुपये से शुरू किया ये शानदार बिजनेस, अब हर महीने कमाते हैं 1 लाख रुपये बातचीत के दौरान संजय राम ने बताया कि हम लोग 3 साल से मुर्गी पालन का काम कर रहे हैं। जब हमने मुर्गी पालन शुरू किया, तो हमने 500 मुर्गियों से शुरुआत की। हमारे पास हमेशा लगभग 5000 मुर्गियाँ होती हैं। इस मौसम में बहुत सारा लंड बाहर आ चुका है। फिलहाल हमारे पास 1000 मुर्गियां हैं। वहाँ 200 मुर्गियाँ अंडे देने वाली हैं।

Read more: ATM Card Fraud: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा… 

This business will earn lakhs of rupees: हम प्रतिदिन मुर्गी अंडे के 100 टुकड़े बेचते हैं। जबकि हम 100 अंडे के टुकड़ों से एक बच्चा तैयार करते हैं। 21 दिन में 1000 बच्चे तैयार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक महीने में करीब 40 से 50 हजार रुपये के मुर्गियां बेच लेते हैं। जबकि हम हर दिन 100 देसी मुर्गी अंडे बेचते हैं, जो 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिकते हैं। वही चिकन, अंडे और मुर्गे से हम हर महीने करीब 1 लाख रुपये कमाते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो