24 अगस्त से फिर शुरू होगी ये ट्रेन, भगवान राम से जुड़े इन तीर्थस्थलों का कर सकेंगे दर्शन

रामायण ग्रंथ पर आधारित भारत सरकार नें एक ट्रेन शुरु की थी जिसका नाम था। भारत गौरव ट्रेन पहली सफलता के बाद IRCTC नें इसे फिर से चलाने का आदेश जारी कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

Rail Ministry Start another Gaurav Path Journey: रामायण ग्रंथ पर आधारित भारत सरकार नें एक ट्रेन शुरु की थी जिसका नाम था। भारत गौरव ट्रेन पहली सफलता के बाद IRCTC नें इसे फिर से चलाने का आदेश जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत गौरव ट्रेन पहले की तरह अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए जाएगी। इस यात्रा में श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि 24 अगस्त से यह ट्रेन चलाई जाएगी।         >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: ‘मेरी फिल्म की वजह से बढ़ गई रेलवे की कमाई’ लोगों को हजम नहीं हो रहा करीना कपूर का ये बयान

इन धार्मिक स्थलों का होगा दर्शन

यह ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम जैसे स्‍थलों  पर पर्यटको को ले जाएगी जहां, आप दर्शन कर भारतीय संस्कृति का आनंद और ज्ञान ले पाएगें। पर्यटको को कोई जल्दीबाजी महसूस ना हो और को ज्यादा  सुविधाजनक बनाने के लिए इस ट्रेन के संचालन की अवधि 18 दिन से बढ़ाकर 20 दिन कर दी गई है।

Read More:शादी के कार्ड में छपवा दिया Porn साइट का लिंक, मेहमानों के आए ऐसे रिएक्शन

इन स्थानो पर होगा ठहराव

सीतामढ़ी से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां श्रद्धालु श्री विश्वामित्र जी के आश्रम और रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का अनंद ले सकेंगे। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा। श्रद्धालु पर्यटक बसों के जरिये सीता, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट समेत काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन करेंगे। इस दौरान काशी प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि प्रवास होगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें