Publish Date - June 9, 2025 / 03:34 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 03:34 PM IST
Gold Price Today /Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत ₹521 गिरी।
नई कीमत ₹96,515 प्रति 10 ग्राम रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की तेजी, $3,311.48 प्रति औंस।
नई दिल्ली: Today Gold Price देश में सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। आए इसी बीच आज सप्ताह के पहले दिन सोने के दामों में गिरावट देखने को मिला है। वायदा कारोबार में सोना का भाव 521 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके साथ ही सोने का दाम 96,515 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
Today Gold Price मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 521 रुपये या 0.54 प्रतिशत घटकर 96,515 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,204 लॉट के लिए कारोबार हुआ।