Today Gold Rate | Photo Credit: IBC24 Customize
इस्लामाबाद: Today Gold Rate महंगाई की वजह से आम जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। रोजमर्रा की चीजों से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं और ईंधन के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में लोगों को सरकार से राहत की उम्मीद है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहा। रोजमर्रा की चीजों के साथ साथ अब सोने चांदी के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रही है। इसी बीच महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ी राहत मिली है।
Today Gold Rate दरअसल, पाकिस्तान में सोने चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। ऑल पाकिस्तान सर्राफा जेम्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति तोला 2,000 रुपये घटकर 307,000 रुपये पर आ गई। इसी तरह, 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 1,714 रुपये घटकर 263,203 रुपये पर आ गई, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,571 रुपये घटकर 241,278 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
वहीं बात करें चांदी तो चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई, प्रति तोला चांदी 38 रुपये घटकर 2,940 रुपये पर आ गई, जबकि 10 ग्राम चांदी 33 रुपये घटकर 2,930 डॉलर पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट आई, प्रति औंस चांदी की कीमत 23 डॉलर घटकर 2,930 डॉलर पर आ गई।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं, जब 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति तोला 309,000 रुपये और 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम कीमत 264,917 रुपये तक पहुंच गई थी।