शीर्ष आठ शहरों में 2026 के अंत तक 20 प्रीमियम मॉल चालू होंगे: सीएंडडब्ल्यू

शीर्ष आठ शहरों में 2026 के अंत तक 20 प्रीमियम मॉल चालू होंगे: सीएंडडब्ल्यू

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 03:15 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 03:15 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश के आठ प्रमुख शहरों में 2026 के अंत तक लगभग 20 प्रीमियम शॉपिंग मॉल चालू हो जाएंगे।

कुशमैन एंड वेकफील्ड (सीएंडडब्ल्यू) ने यह अनुमान जताते हुए कहा कि इनमें कुल 123 लाख वर्ग फुट खुदरा स्थल होगा।

रियल एस्टेट सलाहकार ने मंगलवार को यहां एमएपीआईसी भारत शिखर सम्मेलन में अपनी रिपोर्ट जारी की।

सीएंडडब्ल्यू ने कहा कि 1.23 करोड़ वर्ग फुट खुदरा स्थान वाले ‘ए’ श्रेणी के 19 शॉपिंग मॉल 2025 और 2026 में चालू हो जाएंगे।

ये आठ शहर – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद हैं।

कुशमैन एंड वेकफील्ड के पूंजी बाजार और खुदरा प्रमुख एवं कार्यकारी प्रबंध निदेशक सौरभ शतदल ने कहा, ‘‘भारत का खुदरा क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, और इसी तरह उपभोक्ता आकांक्षाएं भी बढ़ रही हैं। आज के उपभोक्ता विशेष रूप से तैयार किए गए वातावरण की तलाश कर रहे हैं, जहां ब्रांड का अनुभव उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि उत्पाद।’’

उन्होंने कहा कि सौंदर्य और स्वास्थ्य जैसे खंडों से खुदरा कारोबार के अगले चरण को आकार मिलेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय