टोरेंट गैस ने सीएनजी, पीएनजी के दाम घटाए

टोरेंट गैस ने सीएनजी, पीएनजी के दाम घटाए

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 07:18 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 07:18 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) शहरी गैस वितरण कंपनी टोरेंट गैस ने शुक्रवार को अपने परिचालन क्षेत्रों में सीएनजी की खुदरा कीमत में 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम तक और घरेलू पीएनजी में दो रुपये प्रति मानक घन मीटर तक की कटौती करने की घोषणा की।

टोरेंट समूह की कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद सीएनजी की कीमत पेट्रोल की तुलना में 43 प्रतिशत तक सस्ती हो जाएगी। यह राहत देशभर में राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जुड़े टोरेंट गैस के परिचालन क्षेत्रों में लागू होगी।

सीएनजी और पीएनजी के दामों में यह कटौती पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के एकीकृत शुल्क ऑर्डर के लागू होने के बाद संभव हो सकी है, जो एक जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है।

एकीकृत शुल्क व्यवस्था के तहत पाइपलाइन परिवहन शुल्क को एकसमान किया गया है, जिससे शहरी गैस वितरक कंपनियों की लागत में कमी आई है।

कंपनी ने कहा, “कीमतों में यह कटौती खाना पकाने के लिए पीएनजी का उपयोग करने वाले घरों और सीएनजी वाहनों के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देगी। इससे आम आदमी के घरेलू खर्च में कमी आएगी।”

इसके पहले शहरी गैस वितरण से जुड़ी गेल गैस लिमिटेड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) और थिंक गैस कंपनी भी सीएनजी एवं पीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा कर चुकी हैं।

टोरेंट गैस के मुताबिक, इस कदम से नए घरेलू गैस कनेक्शनों की मांग बढ़ने के साथ यात्री एवं वाणिज्यिक दोनों श्रेणियों में नए सीएनजी वाहनों की बिक्री को भी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि वह हमेशा लागत में कमी का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में अग्रणी रही है।

फिलहाल टोरेंट गैस 34 जिलों में 526 सीएनजी स्टेशन संचालित कर रही है और दो लाख से अधिक घरों को पाइपयुक्त रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करा चुकी है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण