टोरेंट फार्मा का मुनाफा चौथी तिमाही में 56.45 प्रतिशत बढ़कर 449 करोड़ रुपये पर

टोरेंट फार्मा का मुनाफा चौथी तिमाही में 56.45 प्रतिशत बढ़कर 449 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 07:17 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 07:17 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 56.45 प्रतिशत उछलकर 449 करोड़ रुपये रहा।

टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 287 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 2,745 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,491 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में भारतीय कारोबार से आय 10 प्रतिशत बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान ब्राजील के कारोबार से आय 17 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय छह प्रतिशत घटकर 262 करोड़ रुपये रही।

टॉरेंट फार्मा ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर छह रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

इसके अलावा, निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) और या किसी अन्य माध्यम से परिवर्तनीय बॉन्ड/डिबेंचर सहित इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी सिफारिश की है।

कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 1,656 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष यह 1,245 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत परिचालन राजस्व बढ़कर 10,728 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 9,620 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण