टोरेंट पावर का सितंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 367 करोड़ रुपये पर

टोरेंट पावर का सितंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 367 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) टोरेंट पावर का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में 82 प्रतिशत उछलकर 366.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 202.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,683.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,166.10 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान कंपनी ने सीईएसी लि., हल्दिया एनर्जी लिमिटेड और अन्य शेयरधारकों के साथ सूर्या विद्युत लि. में 100 प्रतिशत की शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद करार किया। सूर्या विद्युत गुजरात, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में 156 मेगावॉट के पवन ऊर्जा संयंत्रों का परिचालन करती है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

रमण