निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजनाओं की कुल क्षमता 59,810 मेगावाट

निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजनाओं की कुल क्षमता 59,810 मेगावाट

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) देश में 59,810 मेगावाट ताप विद्युत उत्पादन क्षमता वाली परियोजनायें निर्माणाधीन हैं। इनमें से 23,730 मेगावाट बिजली परियोजनायें निजी कंपनियों द्वारा विकसित की जा रही हैं। यह जानकारी मंगलवार को संसद को दी गई।

बिजली मंत्री आर के सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि केंद्रीय क्षेत्र के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं की कुल क्षमता 18,320 मेगावाट की है, जबकि राज्यों के अंतर्गत आने वाली 17,760 मेगावाट की परियाजनायें हैं।

वहीं, निर्माणाधीन बड़े जलविद्युत (25 मेगावाट से ऊपर) परियोजनाओं की क्षमता लगभग 14,014 मेगावाट है।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर