हरियाणा में पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की पर्याप्त संभावनाएं: खट्टर

हरियाणा में पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की पर्याप्त संभावनाएं: खट्टर

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 05:23 PM IST

गुरुग्राम, 25 फरवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की पर्याप्त संभावनाएं हैं और उनकी सरकार युवा उद्यमियों को समर्थन देने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री यहां ऑनलाइन होटल श्रृंखला मंच ओयो के स्टार्टअप कार्यक्रम ‘आरंभ’ के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

खट्टर ने कहा कि नए उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम उभरते उद्यमियों को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देगा और उनका समर्थन करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल व्यवसाय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़े, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते रहें, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही खुद का कारोबार शुरू करने वालों को सरकार पूरी मदद करेगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय