टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 इकाई पर

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 02:00 PM IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री फरवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 इकाई हो गई है।

कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 25,220 इकाइयां बेची थीं।

टोयोटा किर्लोस्कर ने शनिवार को बताया कि उसने फरवरी में घरेलू बाजार में 26,414 इकाइयां बेचीं। कंपनी ने 2,000 गाड़ियों का निर्यात भी किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने एक बयान में कहा, “बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) मुख्य वृद्धि चालक बने हुए हैं। कुल बिक्री में इनका योगदान 68 प्रतिशत है।”

उन्होंने कहा कि इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, लीजेन्डर और रुमियन जैसे मॉडलों की मजबूत मांग विश्वसनीय और गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाती है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय