टोयोटा का कैफे-3 मानकों पर अंतिम अधिसूचना जल्द जारी करने का अनुरोध

टोयोटा का कैफे-3 मानकों पर अंतिम अधिसूचना जल्द जारी करने का अनुरोध

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:54 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सरकार से अगले चरण के ‘कॉरपोरेट औसत ईंधन दक्षता’ (कैफे) के संशोधित मानकों के लिए अंतिम अधिसूचना जल्द जारी करने का अनुरोध किया है।

टीकेएम के भारतीय कारोबार प्रमुख एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कैफे मानक 2027 से लागू होने वाले हैं, लिहाजा इस बारे में अंतिम अधिसूचना जल्द मिलने से उद्योग को तैयारी करने की स्पष्ट दिशा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह नियम महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यात्री वाहनों के लिए कम कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य निर्धारित करता है।

कैफे-3 के प्रस्तावित ढांचे में विनिर्माता के समूचे वाहन बेड़े के लिए सख्त लक्ष्य तय किए गए हैं जबकि छोटे पेट्रोल वाहनों के लिए कुछ छूट और इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों के लिए मजबूत प्रोत्साहन दिए गए हैं।

औसत ईंधन खपत और कार्बन उत्सर्जन की सीमा तय करने वाले कैफे मानक पहली बार 2017 में लागू किए गए थे। इसके बाद 2022 में कैफे-2 मानक लागू हुए थे और अप्रैल, 2027 से कैफे-3 मानकों को लागू करने की योजना है।

इस बारे में गुलाटी ने कहा कि नए मानक सरकार के अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सामंजस्य में होने चाहिए और इसमें एथनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस जैसे ऊर्जा विकल्पों को वैज्ञानिक आधार पर शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नियमों को यथार्थपरक होने के साथ महत्वाकांक्षी भी होना चाहिए।

मसौदा नियमों पर यात्री वाहन कंपनियों के बीच कुछ मतभेद भी हैं। टाटा मोटर्स छोटी कारों के लिए किसी भी छूट के विरोध में है, जबकि मारुति सुजुकी का कहना है कि बड़े वाहनों की ईंधन दक्षता और उत्सर्जन कम करना ही नए मानकों का उद्देश्य है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण